Thursday 10 September 2020

इंट्रानेट (INTRANET) क्या होता है।( शिक्षा में नवाचार एवं नवीन प्रवृतियां)

 इंट्रानेट

(INTRANET)



जिस तरह इंटरनेट विश्व स्तर पर स्थित कंप्यूटरों का एक नेटवर्क है उसी तरह उसके विपरीत इंटरानेट एक सीमित परिसर या कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटरों का नेटवर्क है
कहने का तात्पर्य यह है कि जो कार्य इंटरनेट के द्वारा देश एवं विदेश में किया जाता है वेसे ही इंटरानेट के द्वारा किसी एक कार्यालय के अंदर किया जा सकता है इस प्रकार इंटरानेट किसी कार्यालय के अंदर का इंटरनेट कहा जा सकता है।
हम इंटरनेट के माध्यम से किसी कार्य को देश विदेश तक फैला सकते हैं भेज सकते हैं परंतु इंटरनेट का विस्तार एक निश्चित क्षेत्र या कार्यालय के कुछ अन्य भागों तक ही सीमित होता है समय और मेहनत बचाने के लिए प्रमाणित सूचना प्राप्त करने के लिए आवंटित कार्य का जल्द से जल्द निस्तारण करने के उद्देश्य से कार्यालयों में इंटरानेट का प्रयोग किया जाता है आप अपने कार्यालय में अपनी सीट पर बैठे हुए इंटरानेट पर ईमेल भेजकर अपने सहयोगियों अधिकारियों से अथवा अन्य अनुभवों से वांछित आंकड़े, सूचना या जानकारियां आदि प्राप्त कर सकते हैं साथ ही अपनी सूचना भेज सकते हैं वास्तव में इंटरनेट कार्यालय के अंदर के कंप्यूटर का नेटवर्क होता है इसके जरिए 1 मिनट में कोई भी सूचना या कोई आंकड़ा प्राप्त किया या भेजा जा सकता है सूचना तकनीकी नवीन प्रगति है दफ्तर के कार्य की प्रगति प्रतिदिन इस पर देखी जा सकती है इसके प्रयोग से कार्यालय का वातावरण शांत रहता है और कार्य संपन्न होने में कि प्रकार का कोई विलंब नहीं होता इस प्रकार इंटरनेट कार्यालय के अंदर की सूचनाओं और आंकड़ों को बेहतर तरीके से आदान प्रदान करने की एक बेहतर तकनीक है

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home