Tuesday 8 September 2020

कागज विहीन कक्षा (Paperless classroom) शिक्षा में नवाचार एवं नवीन प्रवृतियां

 कागज विहीन कक्षा

 (Paperless classroom)



कागज विहीन कक्षा इस प्रकार की कक्षा में शिक्षक सहायक तथा पथ प्रदर्शक का कार्य करता है और छात्र इसे अध्ययन करते हुए शैक्षिक उद्देश्यों को प्राप्त करते हैं इस तकनीक में ना तो अध्यापक है और ना ही छात्र इसमें किसी मुद्रित सामग्री यथा पाठ्यपुस्तक इत्यादि का उपयोग नहीं किया जाता इसमें शिक्षक और छात्र दोनों ही ऑनलाइन शिक्षण सामग्री का उपयोग करते हैं इस प्रकार की कक्षा में नवीन वैज्ञानिक उपकरणों का प्रयोग किया जाता है जैसे कि कंप्यूटर ,इंटरनेट ,प्रोजेक्टर ,एल सी डी, टीवी, पीपीटी प्रेजेंटेशन

वर्तमान युग तकनीक का युग कहा जाता है हमें प्रत्येक कक्षा प्रत्येक शिक्षक व प्रत्येक छात्र के लिए तकनीकी की आवश्यकता है क्योंकि यह उस लेंस के समान है उसकी सहायता से हम संसार का अनुभव कर सकते हैं तथा यह छात्र को व्यवहारिक जीवन के लिए तैयार करता है


कागज रहित कक्षा में उपयुक्त उपकरण

1. गूगल बॉक्स
2. कंप्यूटर🖥
3. लैपटॉप💻
4. आईपैड
5. ई रीडर
कागज रहित कक्षाओं से लाभ
1. ऐसी कक्षाएं अधिगम को छात्रों के लिए आनंद पूर्ण प्रक्रिया बनाते हैं न कि बोझिल।
2. यह शिक्षक को भी आधुनिक तकनीक से अवगत कराने में सहायता करती है ।
3. ऐसी कक्षा प्राकृतिक संसाधन के अनियमित दोहन को हतोत्साहित करती है ।
4. यह छात्रों में संरक्षण की प्रवृत्ति को बढ़ावा देती है ।
5. यह कक्षा को तुलनात्मक रूप से अधिक व्यवस्थित एवं प्रभावी रूप प्रदान करती है या छात्रों को व्यावहारिक जीवन के लिए तैयार करती है ।
6. यह शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में लचीलापन लाती है ।
7. यह छात्रों के बीच में आपसी सहयोग की भावना का विकास करती है।
कागज रहित कक्षा के व्यावहारिक प्रयोग में चुनौतियां

विद्यालय में ऐसी कक्षाओं के प्रयोग हेतु स्वयं को मानसिक स्तर पर तैयार नहीं करते । सभी छात्र और शिक्षक ऐसी कक्षाओं में स्वयं को सहज अनुभव नहीं करते। नई तकनीक अत्यंत महंगी है अतः वित्तीय समस्याएं भी एक बाधा सिद्ध होती है। संसाधन का अभाव भी ऐसी कक्षाओं के प्रयोग में एक बाधा है। जैसे कई छात्रों के घर में इंटरनेट की व्यवस्था नहीं होती है शिक्षकों में ऐसी कक्षाओं के व्यावहारिक प्रयोग हेतु ज्ञान व प्रशिक्षण का अभाव है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home