Pages

Wednesday 27 May 2020

B.Ed 4th semester प्रैक्टिकल

B.Ed 4th सेमेस्टर में 16 हफ्तों की इंटर्नशिप  और  प्रैक्टिकल कैसे होता है



B.Ed 4th semester mein 16 16 हफ्ते की इंटर्नशिप करनी होती है इसे करने के लिए विद्यार्थी को अपने कॉलेज से एक internship letter की जरूरत होती है इस लेटर को विद्यार्थी अपने नजदीकी किसी भी विद्यालय में दिखाकर इंटर्नशिप शुरू कर सकता है 16 हफ्तों की इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थी को जो भी कार्य स्कूल में मिलता है जैसे कि क्लास पढ़ाने का काम आपके सब्जेक्ट के हिसाब से मिल सकता है ऑफिस वर्क का काम लाइब्रेरी का काम फीस मेंटेनेंस का काम आदि इसी के साथ साथ विद्यालय में होने वाले कार्यक्रम पैरंट टीचर मीटिंग आदि में भी शामिल होना होता है अंत में एग्जाम मंथली पैक वीकली टेस्ट आदि जितने भी कार्य उच्च विद्यालय में होते हैं वह सभी आपको अपनी एक फाइल में लिखना होता है इस फाइल के अलग-अलग पार्ट होते हैं जैसे 

विद्यालय का सामान्य विवरण
के अंतर्गत आपको विद्यालय में होने वाली प्रार्थना राष्ट्रीय गान राष्ट्रगीत शपथ आदि का वर्णन करना होता है

डेली रिकॉर्ड की फाइल
 डेली रिकॉर्ड की फाइलें में आपको सुबह की प्रार्थना सभा से लेकर छुट्टी तक होने वाले सभी कार्यों का वर्णन कक्षा में आपके द्वारा और विद्यार्थियों के द्वारा की जाने वाली प्रत्येक प्रक्रिया का वर्णन करना होता है साथ ही आपको एक अटेंडेंस रजिस्टर की भी जरूरत होती है जिसमें आपको विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज कर ली होती है साथ ही पूरा रजिस्टर भी मेंटेन करना होता है इसके अलावा जो दूसरी फाइल बनती है 

स्कूल स्ट्रक्चर 
इस फाइल में आपको अपने उच्च विद्यालय का वर्णन करना है जो आपने जॉइन किया है उस विद्यालय की बिल्डिंग कैसी है कक्षाएं कैसी हैं खेल का मैदान कैसा है कंप्यूटर लैब पुस्तकालय आदि आते हैं

परीक्षा विवरण 
आपकी इंटर्नशिप के दौरान यदि विद्यार्थियों की किसी परीक्षा के दौरान आप उस में सम्मिलित हैं तो उसका वर्णन भी आपको करना होता है

एक्टिविटीज
 विद्यालय द्वारा कराई जाने वाली एक्टिविटी के बारे में भी आपको फाइल में लिखना होता है जैसे कि खेल प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता

कार्यालय कार्य 
इसके अंतर्गत आपको कार्यालय में आपके द्वारा किए गए कार्य का वर्णन करना होता है जैसे कि आपने फीस का रजिस्टर मेंटेन किया एडमिशन फॉर्म आदि व्यवस्थित किए आदि

मीटिंग
 अंतर्गत आपकी विद्यार्थियों के अभिभावक या माता-पिता से होने वाली मीटिंग तथा मैनेजमेंट फॉर टीचर के बीच होने वाली मीटिंग आदि में यदि आप भागीदारी करते हैं तो आपको उसका वर्णन भी करना है

फाइल बनाते समय 
आपको इस बात का ध्यान रखना है कि छुट्टियों का त्यौहारों का भी विवरण आपको अपनी फाइल में बनाना होगा फेस्टिवल या त्योहार का ब्यौरा भी आपको अपनी फाइल में देना होगा

रजिस्टर या उपस्थिति पंजिका
इसके अंतर्गत आपको जो भी कक्षा मिली हो उस कक्षा में मौजूद सभी विद्यार्थियों की प्रतिदिन की उपस्थिति या अनुपस्थिति का ब्यौरा इस रजिस्टर में तैयार करना होता है

Link of 16 weeks internships file

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

https://www.youtube.com/playlist?list=PL5PU2dmxJkbS4Xjn6-FVFXSxYNYDXk9R

प्रैक्टिकल

16 हफ्तों की इंटर्नशिप के बाद आप का प्रैक्टिकल होना है समानता इस प्रैक्टिकल में तीन या चार एग्जामिनर बाहर से आते हैं इन्हीं के द्वारा दिए गए नंबर आपको प्रैक्टिकल में पास या फेल करते हैं समानता प्रैक्टिकल लेने के लिए एग्जामिनर की टीम दो भागों में पड़ जाती है

 पहली एग्जामिनर टीम
 16 हफ्तों की इंटर्नशिप से संबंधित प्रश्न पूछती है  एग्जामिनर आपसे 16 हफ्तों के दौरान कुछ भी पूछ सकता है जैसे कि 1आपने जो विद्यालय ज्वाइन किया था उसका नाम 
2विद्यालय के प्रिंसिपल का नाम
3 विद्यालय का पता 
4विद्यालय में कौन सी प्रार्थना होती थी 
5विद्यालय शुरू होने का कथा छुट्टी का क्या समय था 6.विद्यालय में प्ले ग्राउंड था या नहीं 
7.कितने विद्यार्थी आपकी कक्षा में थे
8. आपने जो टेस्ट लेकर बच्चों का रिकॉर्ड बनाया है उसके आधार पर सबसे तेज बच्चा कौन सा है उसका नाम नाम बताइए

एग्जामिनर टीम 2

इस टीम के एग्जाम आपसे चारों सेमेस्टर से संबंधित कुछ भी क्वेश्चन पूछ सकते हैं या आपके  एम ओ टी सब्जेक्ट से संबंधित क्वेश्चन पूछ सकते हैं
1 आपके चारों सेमेस्टर में कुल मिलाकर कितने पेपर थे और उनके नाम बताइए
2. किसी दार्शनिक या किसी समाज शास्त्री का नाम पूछ सकता है
3. या किसी दार्शनिक या शिक्षा शास्त्री द्वारा किसी स्टेटमेंट को पूछ कर उसका नाम पूछ सकता है
4. शिक्षा कौशल से संबंधित प्रश्न पूछ सकता है
5. कोई भी नियम जो शिक्षण से संबंधित है पूछ सकता है

तो इस प्रकार आपका और संरक्षण पूरा होता है टैक्टिकल में जाने से पहले प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर के नाम अच्छे से तैयार करें फाइलों को अच्छे से तैयार करें किसी प्रकार की कोई त्रुटि ना हो तथा प्रयास करें प्रैक्टिकल के समय अपनी यू कॉलेज यूनिफॉर्म जरूर पहने



No comments:

Post a Comment